Posted on 27 Feb, 2019 08:50 pm

Likes - 0 550


श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' अब चीन में होगी रिलीज

सलमान खान और आमिर खान की फिल्मो ने चीन में भी जबरदस्त कमाई की है इसलिए अब कई हिंदी फिल्मे वहां रिलीज़ की जा रही हैं. श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम को भी अब चीन में रिलीज करने का फैसला लिया गया है। फिल्म 'मॉम' को चीन में 22 मार्च को रिलीज किया जाएगा। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के अभिनय से सजी फिल्म 'मॉम' को पोलैंड, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और सिंगापुर सहित 40 क्षेत्रों में लांच किया जा चुका है। अब यह फिल्म चीन में रिलीज की जा रही है।

जी स्टूडियो की विभा चोपड़ा का कहना है कि 'एक कलाकार की विरासत उसके काम में रह जाती है जो वह हमारे लिए छोड़ जाता है। श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यह फिल्म जहां-जहां रिलीज हुई, हर जगह इसे बहुत ज्यादा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस मार्मिक फिल्म को एक और बाजार में ले जाने, उनके बेहतर और व्यापक उपहार को प्रसारित करना गर्व की बात है।' 

आपको बता दें कि रवि उद्यावर द्वारा निर्देशित फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था जो अपनी सौतेली बेटी के साथ हुए बुरे सुलूक का बदला लेने के लिए निकलती है। उनकी सौतेली बेटी का किरदार सजल अली ने निभाया था। इस किरदार के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। चीन में श्रीदवी की आखिरी फिल्म रिलीज किए जाने पर उनके पति बोनी कपूर ने कहा, 'मॉम' ऐसी फिल्म है जो हर क्षेत्र में दर्शकों से जुड़ती है। हमारा लक्ष्य इस खूबसूरत फिल्म और उनकी सबसे यादगार फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाना है।' 

उल्लेखनीय है कि श्रीदेवी रियल लाइफ में भी अपनी बेटियों से बेहद प्यार करती थीं। वह जाह्नवी और खुशी की सबसे अच्छी दोस्त भी थीं। वह कई बार बेटियों के बचपन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं। जाह्नवी कपूर को ऐक्ट्रेस बनने में भी श्रीदेवी का काफी सपॉर्ट था. आपको बता दें कि 'इंगलिश विंगलिश' के पांच साल बाद श्रीदेवी ने 2017 में आई फिल्म 'मॉम' में बेहतरीन अभिनय किया था। शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में भी श्रीदेवी ने कैमियो किया था।