Posted on 25 Feb, 2019 04:00 pm

Likes - 0 577


फिल्म 'टोटल धमाल'के गीतों से धमाल मचा रहे हैं नए सिंगर सुभ्रो गांगुली

निर्माता निर्देशक इंद्र कुमार की हालिया फिल्म 'टोटल धमाल' जहाँ एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वहीँ इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नए सिंगर सुभ्रो गांगुली भी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस प्रतिभाशाली पार्श्व गायक के द्वारा गाए दो गाने 'मुंगड़ा' और 'पैसा ये पैसा' काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. सुभ्रो गांगुली हैं तो बंगाली लेकिन उनकी स्कुल की पढाई देहरादून में हुई. स्कुल के वक्त से ही वह परफोर्म करते आ रहे हैं, फिर वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने मुंबई आए थे। यहाँ कॉलेज टाइम से ही म्यूजिक का शौक जागा. तीन चार साल तक उन्होंने कुछ शोज़ किये. फिर कूकी गुलाटी की कम्पनी साउंडट्रैक द्वारा उन्हें साइन किया गया. कूकी गुलाटी ने ही उन्हें उनके पहले म्यूजिक वीडियो के लिए ब्रेक दिया. २०१७ में जी म्यूजिक द्वारा रिलीज़ म्यूजिक विडियो 'दिल ज़रा तू सुन' को काफी अच्छा रेस्पोंस मिला था. उसकी वजह से लोग उन्हें संगीत क्षेत्र में जान पाए। कुकी गुलाटी फिल्म टोटल धमाल के क्रिएटिव डायरेक्टर थे। उन्होंने सुभ्रो को इस फिल्म के संगीतकार गौरव रौशन से मिलवाया. फिर उन्होंने दो गाने 'मुंगड़ा' और 'पैसा ये पैसा' गाये जो डायरेक्टर इंद्र कुमार को पसंद आये. और इस तरह उन्हें बॉलीवुड फिल्म में यह बड़ा ब्रेक मिल गया.

सुभ्रो गांगुली का कहना है कि 'मूंगडा' बहुत एनेर्जेटिक सोंग था इसलिए इस गीत को काफी एनर्जी के साथ गाना था. मुझे ख़ुशी है कि यह गीत लोगों को पसंद आ रहा है. वैसे भी यह गीत मेरा फेवरिट गीत रहा है.''

सुभ्रो का इसी फिल्म के दुसरे गीत 'पैसा यह पैसा' के बारे में कहना है कि 'पैसा यह पैसा' गाने का अनुभव भी मेरे लिए काफी अच्छा था. मैं किशोर कुमार का बहुत बड़ा फेन रहा हूँ. जब मुझे पता चला कि किशोर दा के हिट गीत 'पैसा यह पैसा' को रिक्रिएट किया जा रहा है और उसे मुझे गाना है तो मैंने वह ओरिजनल गीत काफी बार सुना. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात रही कि मुझे किशोर कुमार के गाने को दोबारा गाने का चांस मिला. ''सुभ्रो गांगुली को अपने गाने खुद लिखने और कम्पोज़ करने का भी शौक है. वह कहते हैं ''अपने नेक्स्ट सिंगल को मैं ही कम्पोज़ कर रहा हूँ. हां, मैं लिखता भी हूं, दिमाग में मेरे पास कुछ ख्याल आता है तो मैं गीतकार के साथ बैठकर उस थॉट को भी शेयर करता हूँ. अपना पहला गीत 'दिल ज़रा तू सुन्' मैंने यास्मीन मुसर्रत के साथ मिलकर लिखा था, जिसे सचिन गुप्ता ने कम्पोज़ किया था।''