Posted on 12 Mar, 2019 04:20 pm

Likes - 0 593


१८ वें ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन अवार्ड में फिल्म और टीवी जगत के कलाकार

ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड अपने आप में एक अलग अवार्ड है, जहाँ हर साल मुंबई और गुजरात के ड्रामा,सीरियल और गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्निशियंस को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। १८ वे अवार्ड का आयोजन जुहू के वी होटल में किया गया। 

ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जैस्मिन शाह ये अवार्ड पिछले १८ साल से करते रहे हैं।  इस अवार्ड में चार हज़ार से ज़्यादा लोग आये। आये मेहमान में थे -पेन के जयंतीलाल गाड़ा , आनंद पंडित ,गणेश जैन ,हरीश पटेल , जितेन पुरोहित ,कृष्णा अभिषेक ,मुग्धा गोडसे ,श्वेता खंडूरी ,ब्राईट के योगेश लखानी ,बृजेन्द्र काला ,शेखर शुक्ला ,मनोज शर्मा ,नीलकंठ रेग्मी ,धर्मेश व्यास ,इन्द्र कुमार ,अशोक ठाकरिया।

धर्मो रक्षित को बेस्ट ड्रामा मुंबई का अवार्ड मिला वहीँ एक आत्मा सुद्ध गौतम बुद्ध को बेस्ट ड्रामा गुजरात का अवार्ड मिला। टीवी सीरियल लक्ष्मी सदैव मंगलम को बेस्ट टीवी सीरियल का अवार्ड मिला। गुजराती फिल्म रेवा को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। होमी वाडिया और गोपी देसाई को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। गीता रबारी को ट्रांसमीडिया स्पेशल अवार्ड मिला। कर्षण सधाईया को हेमू गढ़वी अवार्ड से नवाज़ा गया। निर्देशक इन्द्र कुमार और निर्माता अशोक ठाकरिया को गोविन्द भाई पटेल महारथी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कृष्णा अभिषेक ,मुग्धा गोडसे और उनकी फिल्म शर्माजी की लग गई की टीम अपनी फिल्म को प्रमोट करने इस अवार्ड में आये। इनकी फिल्म १५ मार्च को रिलीज़ हो रही है।