Posted on 18 May, 2018 03:20 pm

Likes - 0 491


बाल यौन शोषण के विरुद्ध विद्या बालन की मुहिम !

इन दिनों बॉलीवुड कलाकार फिल्मे करने के साथ साथ कुछ सोशल काम में भी दिलचस्पी रखते हैं. किसी एनजीओ से जुड़ना या किसी समाजिक इशु के लिए काम करना हो तो कई अभिनेता और अभिनेत्री इस नेक काम में आगे आते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी एक ऐसी ही अदाकारा हैं जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं और अपनी बात सामने रखने में नहीं हिचकिचाती हैं। इन दिनों विद्या मुंबई के अरपन नाम के एक एनजीओ से जुड़ गई हैं जो बाल यौन शोषण के विरुद्ध काम करती है। अरपन नाम के इस एनजीओ ने विद्या को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस पर विद्या का कहना है ''मैं अरपन से तब से जुड़ी थी जब फिल्म 'काहानी-2' की शूटिंग कर रही थी। मैं अरपन के काम को देख कर बहुत प्रभावित हुई थी। वो जिस तरह से बच्चों को संभालते हैं और उन्हें ट्रोमा से निकालने की कोशिश करते हैं जिससे वह गुजर चुके हैं। यह बड़ा मुश्किल काम है। जिस तरह की हालत अभी लड़कियों की हैऔर बाल यौन शोषण हमारे देश में है उसके लिए हम सबको आगे बढ़ना चाहिए। वहीं इस एनजीओ की फाउंडर और सिइओ मिस पूजा थापरिया का कहना है की यह बहुत गर्व की बात है कि विद्या उनके साथ जुड़ी हैं और हम कोशिश करते हैं कि और भी लोगों को इस मुद्दे पर जागरुक कर सकें।चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज पर काम करने वाली मुंबई की एनजीओ अर्पण की गुडविल एम्बेसडर बन कर  विद्या बालन का कहना है 'इस मुद्दे पर हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह किसी भी बच्चे के साथ हो सकता है। यहां तक कि आपके बच्चे के साथ भी हो सकता है। जरूरत इस बात की है की अपने बच्चों को इस बारे में जानकारी दें ताकि उनके साथ कुछ भी गलत ना हो। साथ ही हमें खुद भी सतर्क रहना चाहिए.' आपको बता दें कि विद्या बालन ने फिल्म 'कहानी 2'  में चाइल्ड सेक्स एब्यूज सर्वाइवर दुर्गा रानी सिंह की भूमिका अदा की थी।