Posted on 21 May, 2018 05:10 am

Likes - 0 488


एक अलग ही कांसेप्ट लेकर आ रही  है डॉ जे एस रंधावा की फिल्म

बॉलीवुड में आजकल नए सब्जेक्ट पर फिल्मे बन रही हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '१०२ नॉट आउट' रिलीज़ हुई थी. अब एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है "10  नहीं 40". रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को दर्शाती इस फिल्म को डायरेक्ट किया है एक डॉक्टर ने जिनका नाम है डॉ जे एस रंधावा. जी हाँ, वह पेशे से डॉक्टर है तो साथ ही दिल से बॉलिवुड फ़िल्मों में गहरी रूचि भी रखते हैं.  डॉ जे एस रंधावा अब धीरे धीरे हिंदी फ़िल्म में अपनी संजीदा विषयो पर आधारित फ़िल्मो से अपनी अलग पहचान बना रहे है। पिछले वर्ष रिलीज़ उनके बैनर रिवरब्रेशन फ़िल्म्स के तले निर्मित फिल्म मुस्कराहटें में मूल रूप से शादी के बाद भावनात्मक सम्बन्धो को बेहद ही संजीदा तरीक़े से प्रस्तुत किया गया था , उसमे अभिनेता  संजय मिश्रा , सोनल मुग्दल के साथ ड़ॉ जे एस रंधावा ने भी अहम भूमिका निभायीं थी। अब डॉ जे एस रंधावा समाज के वरिष्ठ और बुजुर्गो के अच्छे जीवन की पहल को लेकर अपनी अगली फ़िल्म "10  नहीं 40"  को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फ़िल्म में  बीरबल , मनमौजी , रमेश गोयल, मनोज बक्शी  सरीखे वरिष्ठ अभिनेता के साथ सोनल मुगदल , आशी सिंह  , रंजन सिंह , राखी अग्रवाल के साथ ही रंधावा भी अहम् भूमिका में नजर आयेंगे।  फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है. यह फिल्म अच्छा मैसेज भी देती है. पोस्टर पर टैग लाइन लिखी है कि ६० साल की उम्र के बाद जिंदगी अधिक चार्मिंग है.