Posted on 01 May, 2019 02:00 pm

Likes - 0 611


आईएसएफ टी अवासा २०१९  में आधुनिक फ़ैशन कलेक्शन की धूम

सोसाइटी आफ़ फ़ैशन टेक्नोलोजी के वार्षिक  फ़ैशन शो अवसा २०१९  का आयोजन मुंबई में  किया गया । इस अवसर पर सुविधा पाटिल ( एमडी एन्ड  फाउण्डर आयएसऍफ़टी)  ,अभिनेत्री इशिता दत्ता , रिद्धिमा तिवारी और सेलिब्रिटी गेस्ट कोरियोग्राफ़र टेरेंस लुईस ने रैम्प पर वाक् किया। ग्लैमर और फ़ैशन की शानदार शाम में अन्य प्रमुख अतिथि में भूतपूर्व मिस इंडिया पूजा बिमराह , मेहर केस्टलीनो , लिबास ब्रांड के रियाज गंगजी और रेशमा गंगजी , मिस गीता केस्टलीनो (एजुकेशनलिस्ट ) , अमोल केट ज्वांइट कमिशनर जी एस टी एन्ड सेंट्रल एक्सर्साइज, ग्रूमिंग कोच अवनि गांधी वर्मा ,  अंजनी कुमार प्रसाद (एमडी अर्कोरोमा ) मिस्टर योगेश गायकवाड़ निर्देशक एस डी सी इंटरनेशनल  मिस्टर रौनक़ रुघाणी  डी सेंथेटिक एंड रेयॉन टेक्सटाईल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल  एडवोकेट अमित वी  मेहता ,एम् डी, सॉलिसिस एली एक्स , सलमान मलखानी निर्देशक नेटफ़्लिक्स सुंदेशा योय  ( निर्देशक और फाउण्डर ला रॉय  ) मीता खेमकां पार्टनर जय साईं ज्वैलर्स ,  हरेश शाह   सामाजिक कार्यकर्ता एवं ट्रस्ट्री खादी  उद्योग भवन , सचिन श्री पाटिल (पार्टनर आयएसऍफ़टी ) और भाविनी मेहता  मार्केटिंग स्ट्रॅटजिस्ट आयएसऍफ़टी उपस्थित रहे।

अवासा २०१९ में आयएसऍफ़टी स्टूडेंस के द्वारा आधुनिक फ़ैशन डिजाइन्स शोकेस किया गया । अवासा फ़ैशन शो की रंगीन शाम को सिद्धांत वीर सुर्यवँशी और कोरियॉग्राफर अलेसिअ राउत ने होस्ट किया इस अवसर पर सुविधा पाटिल ( एमडी एन्ड  फाउण्डर आयएसऍफ़टी)  ने कहा कि शानदार अवासा शो के लिए पूरी  टीम ने हार्ड वर्क किया।  करीब छ महीने से क्रिएटिविटी और कांसेप्ट की तैयारियाँ विभिन्न्न स्तर पर की गयी.  आयएसऍफ़टी के स्टूडेंट्स  आइडियाज को शुरू से ही विभिन्न स्तर पर प्लान किया साथ ही फाइनल  डिजाईन्स  के लिए थीम  फैब्रिक्स , कलर का चुनाव किया।  फैशन शो के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण थीम थी जिसे उपस्थित ऑडियंस ने बहुत पसंद किया .मैं सभी फिल्म स्टार्स और फैशन ऑयकन को  शो में उपस्थित रहने और सहयोग के लिए धन्यवाद कहना चाहूँगी  मुझे अवासा २०१९ के सभी  कलेक्शंस पसंद आये  मैं आयएसऍफ़टी के सभी स्टूडेंट्स के क्रिएटिवस को एन्करेज करने के लिए हमेशा उपस्थित रहूँगी।