Posted on 30 May, 2018 11:02 am

Likes - 0 492


 एक अलग तरह की शॉर्ट फिल्म में काम करेंगी रिचा चड्ढा

दो साल के लंबे गैप के बाद हाल ही में रिचा चड्ढा ने थिएटर में वापसी की। यह टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बन रही "अभी तो पार्टी शुरू हुई है" में दिखाई देंगी, और अब उन्होंने "द लाइफ इन टेलिंग" नामक एक प्ले के जरिए स्टेज पर वापसी की है। 1 घंटे 10 मिनट के प्ले को कैसर ठाकुर पद्मसी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें विनय पाठक और अश्विन मुशरान नजर आए। मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में प्ले आयोजित किया गया, जहां दर्शकों की भीड़ इकट्ठा थी। एक इंटरनेशनल बैंक के हेड हॉन्कोस के लिए एक्सक्लूसिव प्ले होने के नाते इसके केवल दो शो आयोजित किए गए, जिसमें पहला मुंबई में हुआ और दूसरा 1 जून को दिल्ली में होगा। चूंकि इस प्ले की दर्शकों ने भरपूर सराहना की और उन्हें रिचा एवं दूसरे कलाकारों का प्रदर्शन काफी पसंद आया, जिसे देखते हुए अब बैंक ने इस प्ले पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म को स्पॉन्सर करने का फैसला लिया है। भारत में पहली बार किसी प्ले को शॉर्ट फिल्म का रूप दिया जाएगा। पहले भी प्ले से फीचर फिल्म और फीचर फिल्म से प्ले बनाए गए हैं, लेकिन इसके विपरीत 15 मिनट से कम समय में एक कहानी बताना मुश्किल है। प्ले के तर्ज पर फिल्म का नाम भी "द लाइफ इन टेलिंग" होगा; और इसमें एक कॉमन थ्रेड के साथ तीन कहानियां होंगी। इन तीन कहानियों के रीमेक में रिचा चड्ढा एक बार फिर विनय पाठक के साथ लीड रोल में होंगी। शॉर्ट फिल्म होने के कारण उन्हें अलग-अलग लोकेशन का उपयोग करने की आजादी है। इसके चलते फिल्म और भी ज्यादा रियलिस्टिक हो जाएगी। बैंक के प्रमुख ने इस प्ले को इतना पसंद किया कि, वे चाहते थे कि इस कैलिबर का प्ले हर किसी को दिखाया जाए, और इसी वजह से उन्होंने इस पर शॉर्ट फिल्म को बनाने का फैसला लिया, जिसे दुनिया भर में बैंक के एम्पलॉई के साथ-साथ सभी लोग देख सकेंगे।