Posted on 18 May, 2018 11:00 am

Likes - 0 522


नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म 'मंटो' के लिए हेवी मेकअप से दूर रहीं रसिका !

रासिका दुग्गल ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान #MeToo कैंपेन को सपोर्ट करने के लिए सलमा हायेक, पेटी जेनकिन्स, केट ब्लैंचेट, जेन फोंडा, नंदिता दास और अन्य 82 महिलाओं के साथ स्पेस शेयर करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज की। रसिका कान में फिल्म "मंटो" की स्क्रीनिंग के लिए मौजूद थीं, जिसकी डायरेक्टर नंदिता दास हैं और इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटो के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी, इंडो-पाक ऑथर सआदत हसन मंटो  के जीवन पर आधारित है। रसिका मंटो की पत्नी सफिया के रोल में नजर आएंगी। नंदिता के इस प्रोजेक्ट में राजश्री देशपांडे भी मशहूर लेखिका इस्मत चुगताई के रोल में दिखाई देंगी, साथ ही शबाना आज़मी, पूरब कोहली और चंदन रॉय सान्याल के अलावा कई दूसरे एक्टर भी गेस्ट रोल में दिखाई देंगे।

एक मशहूर लेखक की पत्नी के रोल के लिए रसिका ने काफी तैयारी की थी, और उन्होंने हाल ही में बताया कि सफिया के लुक के लिए उन्हें किसी भी प्रोस्थेटिक्स या मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी। स्टाइलिस्टों ने मिलकर उनके कपड़े और बालों को इस तरह तैयार किया, जिससे दर्शकों को उस दौर की असली झलक मिल सके। उनके इस लुक के नतीजे काफी दिलचस्प रहे, जिसकी बदौलत रसिका इस फिल्म में असल जिंदगी की सफिया की तरह लग रही हैं, और उन्होंने हैवी मेकअप या प्रोस्थेटिक्स की मदद के बिना ही इस तरह का बिल्कुल असली लुक हासिल करने में कामयाबी पाई। आमतौर पर रियल लाइफ स्टोरी या बायोपिक के फिल्म मेकर, एक्टर के लुक को बिल्कुल रियल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेकअप की मदद लेते हैं।