Posted on 23 Apr, 2019 06:50 pm

Likes - 0 506


कपिल देव की बायोपिक और रणदीप हुड्डा के बीच है ये कनेक्शन

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों कपिल देव पर बन रही बायोपिक फिल्म ८३ को लेकर काफी चर्चा में हैं।  ये रणवीर सिंह की पहली बायोपिक फिल्म होगी जिसमे वह खेल जगत के इतने बड़े सितारे का किरदार निभा रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह से पहले ये फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा को ऑफर की गयी थी। जी हां ये बात सच है कि कपिल देव का किरदार पहले रणदीप हुड्डा करने वाले थे क्यूंकि इस फिल्म को संजय पुरण सिंह डायरेक्ट करनेवाले थे, यहाँ तक की इस फिल्म की घोषणा भी हो गयी थी।  लेकिन फिर कुछ वजह से बाद में फिल्म आ गिरी डायरेक्टर कबीर खान की झोली में और फिर जब डायरेक्टर बदल गए तो ऐसे में उन्होंने फिल्म के लीड को बदलकर रणवीर सिंह को बना दिया कपिल देव।

वैसे फिल्म में किसी और एक्टर के कास्ट होने से रणदीप को कोई नाराजगी नहीं हैं बल्कि इस बात की ख़ुशी है कि वो बने हैं इस फिल्म की पहली पसंद। रणदीप का मानना है कि अगर उनके बाद कोई कपिल देव के रोल से न्याय कर सकता है तो वो रणवीर सिंह हैं। शायद ये रणदीप की कड़ी मेहनत और एक्टिंग के लिए उनका जूनून हैं जो उन्हें एक काबिल सितारा बनाता हैं. आपको बता दें कि फिल्म '83 अपनी घोषणा के समय से चर्चा में रही है क्योंकि इस फ़िल्म के माध्यम से भारतीय क्रिकेट से जुड़े सबसे ऐतिहासिक क्षण को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवित किया जाएगा। 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारित फिल्म '83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।