Posted on 31 Dec, 2019 06:40 pm

Likes - 0 639


सूफी शायर बुल्ले शाह के कलाम गाएंगे हनी वी

हनी वी सिनेमा जगत का प्रचलित नाम हैl दिल्ली का रहने वाला एक बहुमुखी प्रतिभावान आर्टिस्ट हैl जो गायन के साथ साथ फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा हैl फिलहाल वह सूफी शायर बुल्लेशाह के शब्दों पर आधारित एक सूफी गीत का निर्माण करने जा रहा है उन्होंने कहा कि शुरू से ही उनका सूफी संगीत के प्रति लगाव रहा है वह हमेशा कोई ऐसा गाना बनाना चाहते थेl सूफी संगीत रूहों को मिलाने का शायराना सफर है जिसका मकसद दिलों को जोड़ना हैl बाबा बुल्ले शाह की शायरी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैl मनुष्य के जीवन पर आधारित उनके सार्थक शब्दों को अपने गीत में प्रयोग किया  हैl पूर्व में भी उन्होंने एक हिंदी फिल्म 'ब्लैक मनी' के लिए सूफी गाना लिखा व गाया थाल

हनी वी मूलत राजस्थान के श्रीगंगानगर गांव जगतेवाला का रहने वाला है उसका जन्म मध्यमवर्गीय पंजाबी जटसिख परिवार में हुआ और उसका पूरा नाम गुरलाल सिंह अठवाल है हनी उसके घर का नाम था आज फिल्म और संगीत जगत में उसे हनीवी के नाम से प्रसिद्ध है हनी वी संगीत में पढ़ाई करके प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संगीत भूषण की डिग्री प्राप्त कर चुका है उसने गायन के प्रारंभिक दिनों में 8 गानों का एल्बम 'नशा जवानी द' रिलीज किया उन दिनों गाना 'याद' पंजाब में बहुत प्रसिद्ध हुआl दिल्ली में विस्थापित होने के बाद हनी वी ने 'यार इन बार' एल्बम रिलीज कियाl टेलीविजन क्षेत्र में वह 'जी पंजाबी' और पीटीसी पंजाबी चैनल पर कार्य कर चुका है प्रसिद्ध लाइव प्रोग्राम 'डायल इंडिया' का एंकर रहा है जो कि आज तक 500 एपिसोड पूर्ण कर चुका है ज़ी न्यूज़ स्टूडियो से प्रसारित इस 1 घंटे के कार्यक्रम में वह पंजाबी और हिंदी सिनेमा जगत की प्रसिद्ध हस्तियां हंसराज हंस 'बादशाह' गिप्पी ग्रेवाल जैसे कलाकारों का लाइव इंटरव्यू कर चुका हैl अभिनय के क्षेत्र में वह वीडियो एल्बम 'तेरे बिन' हिंदी फिल्म 'सांझा प्यार' धारावाहिक 'कहो कैसी रही' और उसकी आने वाली फिल्में प्रीति सप्रू द्वारा निर्देशित 'तेरी मेरी गल बन गई' वह उपासना सिंह की पंजाबी फिल्म 'यारा दी पोबारा' में काम कर रहा हैl दिल्ली में अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस है जिसमें वह 85 से भी अधिक डॉक्यूमेंट्री फिल्म, वीडियो सॉन्ग टीवी कमर्शियल बना चुका है उस के निर्देशन में बनी पहली हिंदी फिल्म 'लव फॉरएवर' 2015 में इरोज इंटरनेशनल द्वारा दुनिया भर के सिनेमा में रिलीज हुई थीl दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारों पर उसके द्वारा बनाया वृत्तचित्र यूके की प्रसिद्ध कंपनी 'धर्मसेवा रिकॉर्ड' द्वारा जारी हुआ हैl बहरहाल इस गाने को लेकर हनी बहुत उत्साहित है उनका मानना है कि रूहानी शब्दावली, कर्णप्रिय संगीत व सार्थक फिल्मांकन के माध्यम से यह गाना दर्शकों के दिल में उतर जाएगा.