Posted on 08 Jan, 2018 03:41 pm

Likes - 0 574


ज़रीन खान से बहुत कुछ सीखने को मिला: करण कुंद्रा

विक्रम भट्ट की फिल्म १९२१ में जल्द दिखने वाले करण कुंद्रा इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. विक्रम भट्ट की फिल्म का हिस्सा बनना कैसा रहा ? इस सवाल के जवाब में करण कहते हैं 'इसकी नींव बहुत पहले विक्रम सर  ने रख दी थी. मैंने सर के साथ हॉरर स्टोरी फिल्म की थी. उस समय सर ने कहा कि ये लांच नहीं है लेकिन अच्छी फिल्म है. फिल्म के बाद मैंने टीवी के शो गुमराह, रोडीज में काम किया. विक्रम सर को मेरे काम के बारे में पता था. फिर 4 साल के बाद मैं एक दिन विक्रम सर से मिलने गया . उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मुझे लगा की वो वेब सीरीज होगी. लेकिन वो तो पूरी बड़ी फिल्म थी. और उन्होंने जरीन खान से पहले ही बात कर ली थी. और उस समय मुझे पता चला की इतने बड़े लोगों के साथ फिल्म करने को मिल रही है.
 फिल्म की शूटिंग के बारे में करण ने बताया 'हमने यॉर्कशायर में ही पूरी फिल्म शूट की है, जहां कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसकी वजह से डर भी लगता था'.उन्हें फिल्म मुबारकां कैसे मिली ? करण कहते हैं 'मैं रोडीज और टीवी के शो कर रहा था, उस समय अनीस भाई (अनीस बज्मी) का कॉल आया , और बड़ा ही तगड़ा रोल था, वो पंजाबी लड़के की कहानी थी , और उस समय मैंने अनीस भाई को हाँ कहा, और मुबारकां में अर्जुन बन गया. उसके पूरा होने के 20 -25 दिन बाद 1921  शुरू हो गयी. जरीन के साथ काम करना कैसा रहा ? करण इस का जवाब यूँ देते हैं 'बहुत ही अच्छा अनुभव था और काफी बातें सीखने को मिली.