Posted on 04 Apr, 2018 12:00 pm

Likes - 0 637


सिंगर कविता सेठ ने पाकिस्तानी शायर रहमान फारिस के अल्फाज़ को दी आवाज़

कविता सेठ जो अपने सूफी गायन के लिए जानी जाती है , जिसके लिए उन्हें बहुत से अवार्ड् भी मिले है , अब पाकिस्तानी शायर रहमान फारिस के साथ मिलकर ''ये जो मुझ पर निखार है '' नामक नया गाना  लेकर आयी है। आपको बता दे कि रहमान फारिस पेशे से एक पाकिस्तानी सिविल सर्विस ऑफिसर  है। रहमान फारिस जो पेशे से गोवेर्मेंट ऑफिसर और बेहतरीन शायर है , जब इंडिया आये थे तो उनकी मुलाक़ात मुंबई में चल रहे एक मुशायरे में कविता सेठ से हुई , जहा उन्होंने ने अपनी अपनी शायरी को अपने अंदाज़ में पेश किया था।  बाद में रहमान फारिस ने अपनी कुछ शायरी कविता सेठ को मेल की जिसमे से कविता को ''ये जो मुझ पर निखार है '' बहुत पसंद आयी और नतीजा ये निकला कि कविता ने उनकी ये शायरी एक सूफियाना गाने मैं बदल दी जो सूफी गाने पसंद करने वालो के लिए किसी जादू से कम नहीं। कविता का मानना है कि '' पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन करने से इंडिया पाकिस्तान के रिश्तो मैं कोई सुधार नहीं आएगा ये किसी भी तरह का हल नहीं है.  में खुश हु कि ये सूफी गाना हमने कंपोज़ किया और एक आर्टिस्ट होने के नाते मैं म्यूजिक के जरिये अच्छी यादे बनाने में  विश्वास रखती हू.'