Posted on 12 May, 2019 02:50 pm

Likes - 0 627


तीन युवाओं ने तैयार किया है

हर बड़ी सफलता के पीछे एक विज़न होता है, जिसमें लगा हुआ व्यक्ति कई तरह के चैलेंज से जूझते हुए, सफलता पाता है। एंटरटेनमेंट इण्डस्ट्री में प्रगती करना आसान नहीं है। इसीलिए बॉलीवुड यानी फ़िल्म इंडस्ट्री की हर खबर से लोगो को अवगत रखने के लिए तीन लोग दलविंदर धीमान, सोनिया मल्होत्रा सोई एवं दिनेश सुदर्शन सोई ने एक पी आर फर्म "टीम बॉलीवुड अड्डा" की शुरुआत की है।

सोनिया मल्होत्रा सोई विगत १२ वर्षो से आई टी क्षेत्र में सक्रिय रही हैं, वे वेबसाइट डेवलेपर हैं, उन्होंने २५ वेबसाईट और यु ट्यूब चैनल बनाया है, जिसमें हिन्दी, पंजाबी, साउथ, गुजराती व अन्य प्रादेशिक भाषाओं की फिल्मों की जानकारी मिलेगी, साथ ही उसे गूगल की टॉप रैंकिंग में लाया जाएगा।

दलविंदर धीमान भी पिछले १२ वर्षों से यु ट्यूब के चैनल 'बॉलीवुड अड्डा' के जरिये सक्रिय रहें हैं, ३ लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, इस पी आर फर्म के जरिये २५ वेबसाइट एवं २५ यु ट्यूब चैनल के अलावा ४०० से ज़्यादा वेबसाइटस और होर्डिंग्स एवं डिजिटल मीडिया में फिल्मों को प्रोमोट करेंगे।

दिनेश सुदर्शन सोई, कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में 'इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स' एवं 'एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स' में अपना स्थान बना चुके है, वह "टीम बॉलीवुड अड्डा" के तीसरे स्तंभ हैं, वे क्रिएटिव विभाग को सँभालते हुए नए टैलेंट्स एवं सेलिब्रिटीज को अच्छी प्रकार से पब्लिसिटी देंगे।