Posted on 25 Nov, 2020 08:10 pm

Likes - 1 529


आईटम गर्ल राखी सावंत के नए गाने में आईटम शब्द से सेंसर नाराज़

बॉलीवुड में राखी सावंत आइटम गर्ल के टायटल से लोकप्रिय हैं लेकिन उन की नयी फ़िल्म विनाशकाल से सेंसर बोर्ड ने अजीब नाराज़गी जताई हैं। दरअसल राख़ी सावंत इस सप्ताह होरर थ्रिलर फ़िल्म विनाश काल में एक आयटम साँग में नज़र आएगी इस गीत में उनके साथ अभिनेता एजाज़ खान भी नज़र आएँगे। लेखक निर्देशक राकेश सावंत की फ़िल्म विनाशकाल का ट्रेलर पिछले सप्ताह सेंसर विवाद में आ गया जब सेंसर ने निर्देशक को ट्रेलर में से आयटम शब्द को निकालने के लिए कहा। यह शब्द एडिट करने के बाद भी फ़िल्म के ट्रेलर  को  U/A का सर्टिफिकेट दिया गया। फ़िल्म के गान के बोल थे बेवफ़ा आयटम और सेंसर ने इसमें से आयटम शब्द पर आपत्ति दर्ज की है। चूंकि फ़िल्म की रिलीज़ इसी सप्ताह २७ नवम्बर को हैं और निर्देशक राकेश सावंत के पास सेंसर के साथ इस बारे में और बात करने के लिए समय नहीं बचा था। निर्देशक राकेश सावंत की फ़िल्म विनाशकाल एक हारर थ्रिलर फ़िल्म है इस महीने २७ नवम्बर को पूरे देश में प्रदर्शित होगी।

लॉक डॉउन के बाद अब जबकि पूरे देश में सिनेमागृह फिर से शुरू हो गए हैं लेकिन बड़ी और लोकप्रिय फ़िल्मों की कमी की वजह से दर्शक सिनेमा गृह में पहले की तरह नहीं आ रहे हैं ऐसे में निर्माता और निर्देशक राकेश सावंत को फ़िल्म विनाशकाल से सिंगल स्क्रीन्स से बहुत उम्मीद हैं क्योंकि छोटे शहरों और टाउन में लोग हारर  और थ्रिलर फ़िल्में बहुत चाव से देखते हैं और सिनेमा शुरू होने के बाद यह ऐसी फ़िल्म हैं जो बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी। जय फ़िल्म्स और श्रीहँस आर्ट्स एंड क्रियेशन प्रायवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित विनाशकाल के निर्माता राकेश सावंत और नीरज गुप्ता हैं फ़िल्म के सह निर्माता भँवर सिंह पुण्डीर, सिधार्थ सिंघमारे और सूर्या सिन्हा हैं। फ़िल्म की कहानी दिलीप मिश्रा और राकेश सावंत ने लिखी है। फ़िल्म में प्रमुख भूमिका में राजेश विवेक, आकाश, नूपुर मेहता , कोटा श्रीनिवास, जीवाँ, सीमा सिंह , श्रवण, रूबी अहमद , प्रीति, रिशब जैन और पंकज पारीक नज़र आएँगे। फ़िल्म में एक ख़ास गाने में बॉलीवुड की मशहूर आयटम गर्ल राखी सावंत और अभिनेता एजाज़ खान नज़र आएँगे। 

इस अवसर पर लेखक निर्देशक राकेश सावंत का कहना है की “सेंसर का व्यवहार बहुत निराशाजनक हैं। हिंदी फ़िल्मों में आयटम साँग नया नहीं हैं और सेंसर ने गाने के इस शब्द को एडिट करवा दिया। इस कोरोना काल में कम प्रोड्यूसर्स फ़िल्म रिलीज़ करने की हिम्मत कर रहे हैं। हम अब फ़िल्म की रिलिज को टालना नहीं चाहते हैं सिर्फ़ थोड़े दिनो में ट्रेलर के द्वारा फ़िल्म का प्रचार प्रसार होना हैं इसलिए सेंसर के साथ इस मुद्दे पर विवाद बढ़ाना उचित नहीं था। विनाशकाल एक हारर थ्रिलर मनोरजक फ़िल्म हैं हमें उम्मीद है कि लोग सिनेमगृहो में फ़िल्म को देखने आएँगे क्योंकि इस फ़िल्म को देखने का आनंद बड़े पर्दे पर ही है। तो तैयार हो जाएं राखी सावंत के एक और बंपर डांस नंबर के लिए।

By Gaazi Moin