Posted on 18 Aug, 2019 03:10 pm

Likes - 1 1312


सिंगर मोहम्मद वकील का नया  रोमांटिक गीत

सिंगर मोहम्मद वकील का पिछला अलबम था "वजूद" जिसे जी म्यूजिक ने रिलीज़ किया था. इस अलबम को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब मोहम्मद वकील की चर्चा उनके नए गीत "हम तुम साथ हैं" की वजह से हो रही है जो बारिश पे आधारित एक प्यारा सा गीत है। इस गीत को सैफ बाबर ने लिखा है और इसका संगीत दिया है उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने। मोहम्मद वकील ने इस गीत को अपने अलग तरीके से गाया है. मोहम्मद वकील कहते हैं "बारिश पे यह एक स्पेशल सोंग है। हम जिससे प्यार करते हैं अगर वह हमारे साथ होता है तब बारिश का मौसम अच्छा लगता है। अगर वह शख्स हमारे साथ नहीं होता जिसे हम प्यार करते हैं तो फिर यही मौसम जैसे काटने को दौड़ता है। रिमझिम भरे इस मौसम में प्यार के इसी जज्बात और एहसास की कहानी बयां करता है यह गीत। मुझे खुशी है कि श्रोता और दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं।"

हिन्दुस्तान के जानेमाने सूफी और ग़ज़ल गायक मोहम्मद वकील अपने इस नए सिंगल को लेकर बेहद उत्साहित हैं जिसे म्यूजिक कंपनी डी रेकॉर्ड्स ने रिलीज़ किया है। मोहम्मद वकील जयपुर घराने से ताल्लुक रखते हैं और संगीत उन्हें विरासत में मिला है। उनके दादा उस्ताद मोहम्मद इस्माइल जयपुर वाले बड़े फनकार थे. उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन से उन्होंने संगीत की तालीम हासिल की जो उनके मामा हैं. बचपन से ही संगीत का माहौल मिलने की वजह से छोटी उम्र से ही संगीत में उनकी गहरी दिलचस्पी पैदा हो गई थी. सारेगामापा फ़ाइनल जीतने के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया.  उस स्टेज से उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला. उसके बाद उनके कई अलबम आए. उनके पहले अलबम 'सपने' को अल्लाह रखा खान और नौशाद साहेब ने रिलीज़ किया था. उसके बाद ' कसक' आया. फिर टाइम्स म्यूजिक ने 'गुज़ारिश' अलबम रिलीज़ किया. 'मौला का दरबार' अलबम गुलाम अली साहेब ने रिलीज़ किया था. 

मोहम्मद वकील कहते हैं 'मुझे लगता है कि गीतों में शायरी बहुत अहम होती है. जितनी अच्छी शायरी होगी उतनी ही अच्छी धुन बनती है. 'शाहरुख़ खान और प्रीती जिंटा के अभिनय से सजी फिल्म 'वीर ज़ारा' का एक गीत भी मोहम्मद वकील ने गाया था जिसकी वजह से उनकी एक अलग पहचान कायम हुई. यश चोपड़ा की फिल्म 'वीर ज़ारा' का गीत 'आया तेरे दर पर' गाना उनके कैरियर के लिए बेहतरीन रहा है. वह कहते हैं ''यशजी बहुत ही महान व्यक्ति थे उनके साथ काम करने का अनुभव यादगार रहा. मै खुद को बेहद खुश किस्मत मानता हूँ जो मुझे उनके जैसे लिजेंड के साथ काम करने का मौका मिला.''

मोहम्मद वकील इंडिया और इंडिया के बाहर भी शोज़ करते रहते हैं. मोहम्मद वकील ने संगीत जगत की कई महान हस्तियों के साथ या कुछ महान हस्तियों के सामने परफोर्म किया है. मोहम्मद रफ़ी को अपना फेवरिट सिंगर मानने वाले मोहम्मद वकील का आगे भी कुछ सिंगल्स निकालने का इरादा है. वह कहते हैं 'मेरी कोशिश है कि इस फास्ट और शोर शराबे वाले म्यूज़िक के माहौल में दिल और रूह को सुकून पहुचाने वाले गीत श्रोताओं और दर्शको के सामने लाऊं.''