Posted on 23 Jan, 2019 06:30 pm

Likes - 0 532


रघुबीर यादव ने ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ के म्यूजिक लॉन्च में लाइव परफॉर्म किया

निर्माता नूपुर श्रीवास्तव, गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन ने अपनी पहली फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ का म्यूजिक लॉन्च मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में किया। फिल्म माइलस्टोन क्रिएशन्स और रतन श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म का निर्देशन किया है तरुण बिष्ट ने। इवेंट में रघुबीर यादव, अशोक समर्थ, धर्मेंद्र सिंह, अलिस्मिता गोस्वामी, पंकज झा, अवव्या शर्मा और मनु कृष्णा आए थे। रघुबीर यादव ने संगीतकारों के साथ लाइव परफॉर्म किया। इस इवेंट में ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी और अनुपम श्याम ओझा भी आए थे। धर्मेंद्र सिंह और नूपुर श्रीवास्तव ने अपना जन्मदिन भी मनाया। एकता जैन ने म्यूजिक लॉन्च का इवेंट होस्ट किया। ट्रिनिटी फिल्म्स के निलय पाण्डे फिल्म के वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूटर है।

सरकारी स्कूलों की ख़राब हालत को फिल्म ब्लैक बोर्ड वर्सेस व्हाइट बोर्ड फिल्म में दिखाया गया है। यह मूवी दरअसल गवर्मेन्ट के प्राथमिक स्कूलों की मौजूदा हालत पर बेस्ड है। फिल्म यह भी कहती है कि यदि अच्छे टीचर्स हो तो हालात बदले जा सकते हैं। प्राइमरी स्कूल की बदतर स्थिति पर फ़िल्म बेस्ड है. फिल्म में 'स्कूल चलो तुम' गीत उम्दा है जबकि 'कुछ अनकही सी बात है' एक प्यारा सा रोमांटिक गीत है. ट्रेलर में एक डायलॉग असरदार है 'विद्या के मंदिर को व्यापर का अड्डा बना दिया गया है।' इस फिल्म में रघुवीर यादव का रोल एक स्कुल के ऐसे हेड मास्टर का है जो चाहता है कि बच्चे ठीक से पढ़ें, लिखें. लेकिन उसके रास्ते में भी कुछ रुकावटें आ जाती हैं फिर कैसे वह इन मुश्किलों का सामना करता है. आमिर खान की फिल्म 'पीपली लाइव' में 'महंगाई डायन' गाने वाले रघुवीर यादव ने इस फिल्म में भी २ गाने गाए हैं.