Posted on 03 May, 2019 10:20 am

Likes - 0 585


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नीता शाह और अदिति मेदिरत्ता की किताब लॉन्च की

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पिछले दिनों मुंबई में नीता शाह और अदिति मेदिरत्ता द्वारा लिखी गई किताब 'द स्ट्रेंजर इन मी' को लॉन्च किया। ये किताब सपनों, अधूरी कामनाओं और एकतरफा प्यार की कहानी है। इस किताब को ओम बुक्स इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित किया गया है। आपको बता दें कि इस बुक लॉन्च के इवेंट पर नवाज़ के साथ-साथ निर्माता अशोक ठकेरिया, डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थडानी, अभिनेता सिद्धांत कपूर और म्यूजिक कंपोजर सुलेमान मर्चेंट भी उपस्थित थे।

नवाजुद्दीन के बारे में बात करते हुए किताब की राइटर, नीता शाह ने कहा, 'नवाज़ हमारे देश के सबसे वर्सटाइल सुपरस्टार में से एक हैं। उनकी लाइफ की अब तक की जर्नी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो जिंदगी में अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं। मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं कि नवाज हमारी किताब को लॉन्च करने के लिए सहमत हुए।' 'द स्ट्रेंजर इन मी' की को-राइटर, अदिति मेदिरत्ता ने कहा 'नवाज़ एक अचीवर हैं और उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं, ठीक हमारी किताब के नायक की तरह जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी मुश्किलों का सामने करके उनसे बाहर निकलता है। नवाज़ सर ने हमारी किताब को लॉन्च किया उनका शुक्रिया.'

इस किताब के बारे में बात करते हुए नवाज़ ने कहा 'द स्ट्रेंजर इन मी में बहुत कुछ खास है। इसमें बहुत सारे ट्विस्ट हैं, इस किताब में इंसान की भावनाओं को बहुत ही अच्छे से दर्शाया गया है, शायद यही वजह है कि मुझे लगता है कि इस किताब पर एक फिल्म बनाई जा सकती है। इस पर फिल्म बन सकती है क्योंकि इसमें ऐसे किरदार हैं जो दर्शकों को कनेक्ट कर सकेंगे. मैं जिस तरह के किरदार करता हूँ इनमे वैसे किरदार भी हैं. इस किताब का पेस बहुत अच्छा है और मुझे लगता है कि इसे आसानी से फिल्म के लिए अडॉप्ट किया जा सकता है. किताबों पर फिल्म बनाने के लिए कभी-कभी निर्माता निर्देशक को सिर्फ किताब का ट्रांसलेशन करना होता है और कभी-कभी किताब की स्टोरी को अपनी कहानी में समायोजित करना होता है।'

लेखिका नीता शाह के बारे में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा 'नीता बहुत रचनात्मक है चाहे यह मार्केटिंग की बात हो या लेखन की। वह बहुत अलग धारणा से चीजों को देखती हैं जो बहुत ही आकर्षक है। एक बार जब आप पढ़ना शुरू करेंगे तो आप पुस्तक को तब तक नहीं रख पाएंगे जब तक आप इसे पूरा नहीं कर लेते। मैं उनके चुने हुए इस रास्ते के लिए उनके भाग्य और सफलता की कामना करता हूँ।'

यह पूछे जाने पर कि क्या पुस्तकों को फिल्मों में रूपांतरित किया जाना चाहिए, नवाज़ ने कहा-“यह निर्भर करता है … कभी-कभी आपको केवल पुस्तक का अनुवाद करना होता है या कभी-कभी आपको पुस्तक का रूपांतरण करना पड़ता है। मुझे लगता है कि पुस्तकों में बहुत अधिक सामग्री होती है, यदि आप इसे वेब सीरीज में बनाना चाहते हैं, तो आप कहानी के बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं और यदि आप इसे एक फिल्म में बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ विशेष घटनाओं को उजागर करना होगा जो कहानी को विकसित करेंगी।”

इस मौके पर जब नवाजुद्दीन से कृष-4 में काम करने के बारे में सवाल किया गया तो नवाज ने कहा कि ये तो मैं आपसे ही सुन रहा हूं। मुझे तो नहीं पता। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है।' उन्होंने बॉलीवुड में भाई भतीजावाद पर भी अपनी राय रखी' देखिये इंडस्ट्री में बहुत काम है इसलिए किसी को यह नहीं कहना चाहिए कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। इंडस्ट्री में एक अच्छी बात यह है कि अगर आपके अन्दर टैलेंट है तो एक दिन वो सामने आ ही जाता है. सब को वो टैलेंट नजर आता है. टैलेंट को कोई नहीं रोक सकता. आजकल तो यूट्यूब और वेब सीरिज का ज़माना है. बहुत से लोग यूट्यूब पर भी अपनी परफोर्मेंस डाल सकते हैं अगर वहां से क्लिक हो गया तो भी लोगों को इंडस्ट्री में बुलाया जा सकता है. कोई नहीं कह सकता कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. अगर आपके अन्दर टैलेंट होगा तो देर सवेर भले हो लेकिन काम मिल ही जाएगा.'