Posted on 20 Feb, 2018 02:59 pm

Likes - 0 669


गीतकार सईद क़ादरी की किताब 'आवारापन' के विमोचन पर महेश भट्ट, संगीतकार मिथुन शर्मा शामिल

पिछले दिनों मुंबई में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और शायर सईद कादरी की किताब ‘आवारापन’ को लॉन्च किया गया जहाँ बॉलीवुड से महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, मिथून शर्मा, नरेंद्र शर्मा, कुमार तौरानी, मोहम्मद इरफान, जुबिन नौटियाल, दर्शन रावल, नौशाद खान, रुमी जाफरी, जयंतलाल गाडा, श्याम बजाज, नरेंद्र बजाज, चिराग बजाज और मिथून शामिल हुए. वरिष्ठ कवि-गीतकार सईद क़ादरी की किताब, आवारापन, के विमोचन के दौरान संगीत निर्देशक नरेश शर्मा, सईद क़ादरी, निदेशक महेश भट्ट ओर संगीत निर्देशक मिथुन शर्मा दिखाई दिए. सईद कादरी अपने अलग गीतों की वजह से बॉलीवुड में एक अलग पहचान रखते हैं.

सईद कादरी 6वें आईआईएफए अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गीतकार के विजेता रह चुके हैं और स्टैंडबाउंड परफॉर्मेंस के द्वारा विजेता रह चुके हैं.  उन्हें भीगे होठ तेरे, मौला मौला, इन दिनों में, कहो ना कहो, दिल कह रहा है, ओ रे खुदा, आवारापन जैसे गीतों की वजह से जाना जाता हैं। मर्डर सहित सईद कादरी ने कई सफल फिल्मों के लिरिक्स दिए हैं, जिनमें जिस्म, साया, पाप, रोग, ज़हर, नज़र, कलयुग, फरेब, बस एक पल, ऐसा क्यूँ होता है, अनवर, लाइफ इन ए मेट्रो, द ट्रेन, आवारापन, वो लम्हे, गैंगस्टर, राज़, बिलू, दे दना दन, बर्फी, की और का, ट्रैफिक, जन्नत 1 और जन्नत 2, मर्डर 1, मर्डर 2, मर्डर 3 जैसी कई फ़िल्में शामिल है।

उनकी शायरी की किताब आवारापन के लांच के मौके पर उनकी पत्नी रीना कादरी, बेटियाँ आबशार कादरी, कायनात कादरी, पुत्र नायाब कादरी, भतीजी काशीश शेख और भतीजा आदिल शेख भी उपस्थित थे.