Posted on 17 Sep, 2018 10:30 pm

Likes - 0 636


अशोक  कुमार मिश्रा ने लांच किया भारत का पहला  फ़ैशन  टीवी चैनल

भारत के  टेलिविज़न और मनोरंजन जगत में म्यूजिक, बॉलीवुड , फ़िल्म्स , न्यूज , स्पोर्ट्स सहित कई अन्य चैनल्स का एक बड़ा बाज़ार है. दर्शको और युवाओँ के फैशन के प्रति बढ़ते ट्रेंड और भारत के फैशन के वैश्विक बाजार में  बढ़ते प्रभाव के बाद अब एशिया के पहले फैशन टीवी "इंडियन फैशन टीवी " का लांच मुंबई में किया गया। विजन कार्पोरेशन  लिमिटेड द्वारा संचालित इंडियन फैशन टीवी - द कल्चर ऑफ इंडियन फैशन के आधिकारिक लांच के अवसर पर अशोक  कुमार मिश्रा ( चेयरमैन  ) , एस रामकृष्णन  ( सी ऍफ़. ओ ) , विशाल देसाई ( डायरेक्टर) के साथ ही अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर और  किशोरी शहाणे उपस्थित थी। विजन कार्पोरेशन भारतीय मनोरंजन के बाजार में पहले से ही मल्टीप्लेक्स और हाउसफुल मूवीज़ नाम के दो फ़िल्म चैनल का सफल लांच कर चूका है. इस के बाद  अब "इंडियन फैशन टीवी" के माध्यम से भारत के साथ ही पुरे विश्व में भारतीय फैशन और  संस्कृति  को दर्शको के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।  भारतीय फैशन और संस्कृति पुरे विश्व में लोकप्रिय है "इंडियन फैशन टीवी " एशिया  का पहला  ऐसा चैनल है जो देश के कस्बों से महानगर तक के फैशन के साथ ही जीवन शैली , योगा , और आयुर्वेद को भी दर्शको के समक्ष एक नए कलेवर में प्रस्तुत करेगा।   फैशन, संस्कृति और जीवन शैली के लिए डिजाइनर के लिए "इंडियन फैशन टीवी  वैश्विक मंच होगा। चैनल - राज्य, शहर, डिजाइनिंग, प्लेटफॉर्म को वैश्विक स्तर पर अपने कलात्मक गुणों का  विस्तार करने का  अवसर प्रदान करेगा।

इस अवसर पर  अशोक  कुमार मिश्रा ( चेयरमैन, विजन कार्पोरेशन  लिमिटेड ) ने कहा कि  मैं गर्व और  सम्मान के साथ  देश के पहले और एशिया के एकमात्र  फ़ैशन टीवी  चैनल इंडियन फ़ैशन टीवी , द कल्चर ऑफ़ इंडियन फ़ैशन के आधिकारिक लांच पर  आप सबका स्वागत करता हूँ।"इंडियन फैशन टीवी "  के माध्यम से दर्शक  देश के बहुरंगीय फैशन , जीवन शैली और संस्कृति को अपने टीवी स्क्रीन के साथ ही वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।  इंडियन फ़ैशन टीवी  महानगरों से ग्रामीण अंचल तक के पहनावे  और जीवन शैली को आकर्षित करनेवाले भारतीय फैशन और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को पूरी दुनिया में प्रस्तुत करेगा।